ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन पंचायत के वार्ड नंबर दस अवस्थित नये घर के उपर प्रवाहित विद्युत तार से लोगों में अब खतरा सताने लगी है। बतादें कि उक्त स्थल पर परती जमीन होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा बिजली पोल खड़ा कर विद्युत सप्लाई आज तक करता आ रहा है। बाद में उक्त जमीन पर गांव के लोग प्रवाहित विद्युत तार को नजरअंदाज कर बड़े बड़े मकान बना कर खतरा आमंत्रित कर लेने की बात सामने आ रही है। लाचार होकर विद्युत कर्मीयों द्वारा प्रवाहित विद्युत तार को बांस लगाकर मकान के उपर कर दिया था। लेकिन सोमवार को जब विद्युत तार से लटकता बांस टूट कर छत के करीब पहुचा तो अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसकी सूचना पर चांदन
सीओ प्रशांत शांडिल्य,मुखिया अनिल कुमार व प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर विद्युत विभाग को फोन कर अवगत कराते हुए निदान करने की बात कही। वहीं प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार व सीओ प्रशांत शांडिल ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियन्ता बांका से बात कर विद्युत तार हटाने की मांग की है। जबकि इस बात को लेकर विद्युत कनीय अभियन्ता प्रशाखा चांदन रवी राज ने बताया कि घटना कि जानकारी मिली है, ग्रामीणों के लिखित शिकायत पर स्थानीय समस्या को ध्यान में रखकर विभागीय प्रक्रिया पुरी होने के बाद विद्युत तार हटाया जा सकता है।मौके पर गांव के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
Editor -
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें