ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओ पी क्षेत्र अंतर्गत पुर्वी कटसकरा पंचायत के पिंडरा गांव अवस्थित श्री श्री 108 पहाड़नाथ बाबा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान का आयोजन निर्धारित तिथि मंगलवार को 251 कलश सोभा यात्रा के साथ शुभारंभ हो गई। कलश सोभा यात्रा पहाड़नाथ मंदिर से निकलकर सुईया बाजार सहित विभिन्न गांव होते हुए गाजे बाजे के साथ साथ बाल कलाकार द्वारा प्रस्तुति शिव पार्वती आदि देवगणों की झांकिया निकाली गई। तथा विधि पूर्वक कथावाचक बाबूलाल शास्त्री व सुधीर मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ
बडुआ नदी स्थित भुषना पुल के समीप जल भर कर पद यात्रा करते कथा स्थल पहुचा। कलश सोभा यात्रा समाप्ति के बाद बाद सभी श्रद्घालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया। तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6:30 बजे से कथावाचक पंडित बाबूलाल शास्त्री के मुखारवींद से कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंदिर के संयोजक सह संचालक नागा साधु बाबा बसंत पुरी,कमिटी के अध्यक्ष पुर्व मुखिया सुनील कुमार यादव,सचिव रमेश कुमार यादव,कोषाध्यक्ष विकास कुमार यादव, महासचिव सर्वजीत मंडल, दिपनरायण यादव, कुलदीप यादव,प्रकाश यादव,मितदेव यादव पप्पू यादव यादव के अलावे महिलाए पुरुष एवं बच्चे सामील थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें