ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित सुचना एवं प्रोद्योगिकी भवन के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा एवं आम जनता की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।बैठक मे प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजनाएँ जैसे पीएम आवास, स्वच्छता, शिक्षा, धान अधिप्राप्ति, आपूर्ति, पेयजल, मनरेगा, बाल विकास, जीविका, पेंशन सहित सभी
योजनाओं की पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन की चर्चा की गयी |साथ ही बैठक मे अधिकारियों एवं कर्मियों को समय सीमा के अंदर सभी योजनाओं को पूर्ण करने एवं कार्यान्वित योजनाओं में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया। आज की बैठक मे जीविका से जुड़ी महिलाओं को मशरूम उत्पादन मे आ रही अडचनों को दूर करने और एक सप्ताह के अंदर इसके सफल क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी |बी डी ओ ने बताया कि आम लोग अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय मे शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसे एक सप्ताह के अंदर समाधान किया जाएगा |इस मौके पर सीडीपीओ वंदना दास , बी पी आर ओ हिमांशु शेखर,बीईओ सुरेश ठाकुर, एम ओ संदीप कुमार वर्णवाल, बी पी एम सी जे रजक,जे एस एस प्रमोद चौबे मुख्य रूप से मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें