ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आस्था फाउंडेशन के सौजन्य से बांका प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का चौथा मैच निर्धारित समय अनुसार चांदन प्रखंड के एम एम के जी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को उत्तरी कस्बा वसीला क्रिकेट टीम और असुढ़ा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए असुढ़ा की टीम 12.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई । जवाबी पारी में खेलने उतरे उत्तरी कस्बा वसीला की टीम ने बड़े
ही आसानी से 8 वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें अंकित के 20 गेंद पर 40 रन और पंकज के 16 गेंद पर 32 रनों कि साझेदारी रही। इस खेल में उत्तरी कस्बा वसीला के ओर से 3 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व जिला परिषद सदस्य जागेश्वर दास, ब्रह्मदेव मिस्त्री और आज के निर्णायक शरीफ अंसारी और गौतम कुमार के द्वारा दिया गया। स्कोरर की भूमिका में हिमांशु राज और कमेंटेटर मंटू कुमार थे। कल का मैच चांदन की सीनियर टीम और चांदवारी के बीच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें