ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में जनसंख्या पर नियंत्रण करने और इसके लिए आमजन को समझाने हेतु प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा के नेतृत्व शनिवार को स्वास्थ्य कर्मी द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया।और परिवार नियोजन के तहत योग्य दम्पतियों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु आवश्यक संसाधन वितरण किया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ऐ के सिंहा ने बताया कि सास बहू सम्मेलन के तहत गांवों की सास व बहुएं शामिल हो रही हैं। एएनएम और आशा दीदी द्वारा खुल कर गांवों में रहने वाली सास बहुओं से चर्चा कर सास बहुओं को समझा रही हैं, कि छोटा परिवार होने से क्या फायदे हो सकते हैं। एएनएम व आशा ने सास बहुओं को उनकी ही भाषा और लहजे में समझा रही हैं कि वो अपना परिवार छोटा किस प्रकार रख सकतीं हैं, किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं। साथ ही उनकी सास भी अपनी बहू को परिवार छोटा रखने के फैसले का स्वागत करें और उनका मानसिक रूप से सहयोग करें। इन सम्मेलनों का
आयोजन के साथ-साथ 3 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा आयोजित किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम के आलोक में सी एच ओ जय किशोर कुमार ने बताया कि सास-बहू सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा,पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि एवं परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने की जानकारी दी जा रही है। एएनएम व आशाओं द्वारा सम्मेलन में परिवार नियोजन, स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सास बहू अपने परिवार नियोजन संबंधी अनुभवों को साझा कर सास बहू सम्मेलन के माध्यम से गांव की महिलाओं में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें