ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित अम्बेडकर प्रेरणा दल के बैनर तले ज्ञान भवन कड़वामारण में रविवार 10 दिसम्बर को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पेंटिंग व क्यूज तथा बाल अधिकार रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चांदन एवं झाझा प्रखंड के विभिन्न गाँव से वर्ग 4 से 7 तक का 135 बच्चे शामिल हुए। उड़ीसा से आये राघव नायक के द्वारा बच्चों का वर्गवार समूह बनाकर पेंटिंग तथा मानवाधिकार एवं बाबा साहब अम्बेडकर जी के संदर्भ में लेखन प्रतियोगिता कराया। प्रतियोगिता में शामिल कुल
प्रतिभागियों में से फस्ट, सेकेंड, थर्ड स्थान पाने वाले 24 बच्चे को टिफिन बॉक्स, स्टील थाली, स्टील तश्तरी देकर संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार रौशन के हाथों पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विश्व मानवाधिकार के बारे बच्चों को जानकारी दी गई और बाल अधिकार रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनीता देवी, महालाल बेसरा, शिक्षक रामू ताती, दिपक कुमार आदि अन्य लोगों ने मानवाधिकार, बाल अधिकार के संदर्भ में जानकारी दिया और पुरुस्कार पाने वाले बच्चों को धन्यवाद किया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें