ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चान्दन थाना, आनंदपुर ओ पी एवं सुईया थाना परिसर में शनिवार 23 दिसंबर को जनता दरबार लगा कर फरियादियों की फरियाद सुनी गई। मौके पर सीओ प्रशांत शांडिल्य,आर ओ आरती भूषण राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार झुन झुन कुमार एवं चान्दन थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, आनंदपुर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं सुईया थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्या सुन समाधान किया। मौके पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए पांच नया सहित आधे दर्जन पुराने मामले का जनता दरबार में सीओ ने दोनों पक्षों का सुनवाई की। सीओ ने कहा कि पूर्व में आये चार मामले का
निष्पादन कर दिया गया। आधे दर्जन नये मामले का सुनवाई के दौरान कागजातों का जांच के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी को सुपूर्द करते हुए अगले शनिवार के पूर्व जांच प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। वहीं आनंदपुर ओपी में पुर्व मे भूमी विवाद के चक्कर लगा रहे नन्दकिशोर यादव ने बताया मेरा कैवाला जमीन पर दुसरे कैवलदार द्वारा विवाद खडा कर दिया है जिसे लेकर जनता दरबार का चक्कर लगा रहे लेकिन आज सुनवाई हो रही है। इस मामले में चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि जमीन बिक्रेता द्वारा एक ही प्लॉट एक दुसरे नाम से रजिस्ट्री कर देने कि बात सामने आ रही है जो नोटिस निर्गत कर अगले शनिवार सुनवाई कि जाएगी। मौके अन्य फरियादी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें