ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड बॉर्डर स्थित मद्द निषेध चेक पोस्ट से बीते शाम पांच के करीब उत्पाद विभाग के पदस्थापित ए एस आई पिंटू कुमार शाह आदि पुलिस बल ने देवघर की ओर से आ रही सभी दो चक्का, चार चक्का, एवं सवारी गाड़ी को सघन तलाशी ली।तलाशी के क्रम एक सवारी बस में सीट के नीचे
बेग में छुपाकर ले जा रहे 375 एम एल की नो बोतल में कुल मात्रा 6.750 लीटर विदेशी शराब जप्त किया। साथ ही शराब की खेप ले जा रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत परबता थाना के कोलवारा निवासी टून टून कुमार पिता उमेश मंडल के रूप में की गई। गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ में बताया की यह शराब नया साल के मांग पर देवघर से खगड़िया ले जा रहे थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें