ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बांका पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश के लगातार शराबियों पर पैनी नजर के आलोक में देवघर चांदन के मुख्य सड़क स्थित दर्दमारा उत्पाद विभाग चेकपोस्ट से मद्य निषेध की टीम ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की देर मौके पर तैनात मद्य निषेध टीम द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया। इसी क्रम में झारखंड देवघर की तरफ से आ रहे सभी दो पहिए और भारी वाहनों कि सघन तलाशी ली गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार युवक
को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान उसके मोटरसाइकिल की डिक्की से 180 ML की दो बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। साथ बाइक समेत बाइक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार बाइक चालक की पहचान चान्दन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत यादोरायडीह गांव निवासी महेश यादव के रुप मे हुईं है। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया चेकपोस्ट प्रभारी सअनि पिंटू साह और अश्विनी कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें