ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आस्था फाउंडेशन के सौजन्य से खेले जा रहे है बांका प्रीमियर क्रिकेट लीग में चांदन प्रखंड के 7वे मैच में बड़फेरा सुईया और चांदन ' बी' टीम के बीच टॉस हारकर सुईया की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और 15 ओवर में विकेट के नुकसान पर 197 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें दिलशाद ने शानदार 21 गेंद में 69 रन बनाए जिसमें 9 छक्के और तीन चौके शामिल है। जबकि चांदन ' बी' की तरफ से विष्णु रोहित और चंदन ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी युवा खिलाडियों से सजी चांदन' बी' की टीम रोमांचक मुकाबले में
सिर्फ पांच रनों से पीछे रह गई। सलामी बल्लेबाज आदित्य ने 16 गेंद पर 42 रन बनाएहिमांशु 35 (17) रन बनाकर आउट हुए। इस प्रकार सुईया की टीम ने पांच रनों से यह मुकाबला जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आज के स्कोरर के रूप में आर्यन तिवारी, कमेंट्री अर्पित दुबे, अंपायर के रूप में शरीफ और गौतम थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले दिलशाद को दोनों निर्णायक शरीफ, गौतम तथा सरफुद्दीन अंसारी और सीताराम राय द्वारा दिया गया। इस टूर्नामेंट में बुधवार और गुरुवार को कोई मैच नहीं खेला जाएगा। अगला मुकाबला शुक्रवार को उत्तरी कस्बा बसीला और बिरनिया के बीच खेला जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें