ग्राम समाचार,चांदन,बांका। गौरीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 जुगाड़ी गांव के ग्रामीण खेती सिंचाई पटवन के लिए कई सालों से परेशान है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों की समस्या न जनप्रतिनिधि देख रहे हैं और ना ही अधिकारी। यहां के ग्रामीण ने स्वयं एक 20 फीट का कुआं का निर्माण कर खेती के लिए सिंचाई पटवन करते हैं। यहां के ग्रामीणों ने कुआं तो खोद लिया है लेकिन पक्की करण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार
भी लगाया है लेकिन आज तक यह कुंआ पक्की करण नहीं हो पाया है। यहां के किसानों ने बताया कि अंचल निरीक्षक में आए कमिश्नर साहब को भी हम सभी ग्रामीणों ने आवेदन देकर कुआं की समस्या को रखे थे लेकिन आज तक हम सब ग्रामीणों की समस्या जस का तस है। यहां के ग्रामीण किसान मुरली सिंह, गौरी सिंह, नंदिनी सिंह, छोटी सिंह, धनेश्वर पुझार, टुली पुझार, नरेश पुझार, गणेश पुझार इन सभी किसानों का कहना है की सरकार हम माल पहाड़िया आदिवासियों के साथ सौतेले व्यवहार कर रहे हैं।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें