ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बारने पंचायत अंतर्गत वार्ड 3 अवस्थित जतवारा में चल आंगनवाड़ी केंद्र को लेकर नये भवन निर्माण हेतु की प्रक्रिया लगभग पुरी हो गई है। यहां तक की विभागीय जांचोपरांत पर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य द्वारा उक्त परती भूमि का आंगनवाड़ी निर्माण को लेकर एन ओ सी जारी कर दिया गया है। जो अब तक प्राथमिक विद्यालय जतवारा में चल रही थी। हालांकि फिलहाल कई महीनों से जिले के सभी आंगनवाड़ी के सेविका को चयन मुक्त कर देने से आंगनवाड़ी केंद्र विरान बन चुका है। जिससे लाभान्वित लाभुकों में खासी प्रभावित हो रही है। खास कर नोनीहाल बच्चे पर इसका असर देखने को मिल रही है। जबकि आई सी डी एस
विभाग द्वारा वंचित क्षेत्र में आंगनवाड़ी भवन निर्माण को लेकर तत्पर है। लेकिन विडम्बना यह है की जतवारा गांव के कुछ मनबढू किस्म के व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण में वाधक बना हुआ है। जिसे देख ग्रामीण वरुण मंडल, बसंती देवी, कार्तिक यादव, तिलक यादव, मालती देवी, सोनी देवी, पिंटू राम, हरिकिशोर यादव, तेतरी देवी, नारायण पासवान, राजेंद्र ठाकुर, नूनलाल पासवान, के अलावा गांव के दर्जनों महिलाए पुरुष ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर बांका डीएम को आवेदन देकर अवगत कराया है।आवेदन में बताया की जतवारा गांव अवस्थित थाना संख्या 123 खाता 19 खसरा 460 रकवा 6 डिसमिल बिहार सरकार कि परती भूमी है।जहां विभाग द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतू चयन किया है। बावजूद गांव के अनिल मंडल,अर्जुन मंडल आदि लोग उक्त जमीन हड़पने के नियत से उपयुक्त स्थल पर भवन निर्माण का विरोध कर है। जबकी जमीन पैमाइश करने पर परती जमीन का रकवा 41 डिसमिल सड़क किनारे है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें