ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के लालपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन के ठोकर से दो बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम छ बजे के करीब कटोरिया भैरोगंज मुख्य मार्ग के लालपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप भैरोगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने कटोरिया की ओर आ रहे होन्डा एस पी बाइक चालक को ज़ोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया। ठोकर इतनी भयावह लगी की बाइक सहित बाइक में बैठे दोनों युवक दूर तक फेंका कर गंभीर रूप से जख्मी
हो गया। साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। घटनाक्रम मे बाइक चालक गुडू दास पिता टीकू दास ग्राम भैरोपुर निवासी कि चिंताजनक स्थिति बनी है। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों द्वारा आनंदपुर ओ पी पुलिस को सूचना दी ।सूचना पाते ही अवर निरीक्षक सौरव कुमार दल बल के साथ पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी गुडू दास को पुलिस वाहन से इलाज हेतू कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया।जहां मौके पर तैनात डाक्टरों ने उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया। हालाकि घटनाक्रम में घायल चेतन दास पिता स्वर्गीय नागो दास मौके से फरार हो गया।जिसे परिजनों के देखरेख इलाज चल रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें