ग्राम समाचार,चांदन,बांका। धान अधिप्राप्ति में तेज़ी लाने को लेकर जिला अधिकारी बांका के निर्देशानुसार गुरुवार को चांदन प्रखंड के विभिन्न पैक्स भवन का जिला सहकारिता बांका जैनुल अलाउद्दीन अंसारी व जिला प्रबंधक सह बिहार राज्य खाद्य निगम बांका व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ओंकार कुमार ने संयुक्त रूप से निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पैक्स भवन बंद पाने से पैक्स अध्यक्ष के क्रियाकलाप से असंतुष्ट जाहिर किया। इस बाबत डीसीओ ने
बताया कि धान कि खरीद पर दिलचस्पी नही दिखाने वाले पैक्स अध्यक्ष नपे जायेगे। डीसीओ किसानों को सुविधा के लिए पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान क्रय नही करने कि शिकायत पर 18001800110 टोल फ्री नंबर जारी कर कहा कि किसान को धान बिक्री करने कठिनाई हो तो इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। किसानो कि समस्या अविलंब दूर कि जाएगी। साथ ही उन्होने बीसीओ को किसानो के साथ तालमेल रखने का निर्देश दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें