ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चंपातरी गांव के कुलदीप यादव ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाते हुए आनंदपुर ओपी में आवेदन दिया है। जिसमें गांव के ही संतोष यादव व कपिल यादव एवं कुछ व्यक्ति को अज्ञात अभियुक्त बनाया है। आवेदक ने बताया है कि मंगलवार शाम वह गांव के ही उमेश यादव के साथ बुलेट बाइक द्वारा डढ़वा बालू घाट से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के समीप नामजद आरोपितों ने बोलेरो से तेज रफ्तार में बाइक में टक्कर मारने की कोशिश की। जिससे बचने के क्रम में आवेदक व उसका साथी असंतुलित होकर बाइक से गिर गया। साथ ही जान बचाने के लिए बाइक को मौके
पर छोड़कर हल्ला करते हुए घर की ओर भागा।तभी नाम जद अभियुक्तों ने बुलेट बाइक को आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि ग्रामीणों के साथ वापस घटनास्थल पर आने पर सभी अभियुक्त बोलेरो को छोड़कर मौके से फरार हो गया।आवेदन प्राप्त होते ही आनंदपुर पुलिस हरकत में आई और ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक सौरव कुमार व श्याम जी रजक आदि पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बोलेरो वाहन को जप्त कर थाना ले आया और जांच पड़ताल करने में जुट गई है । वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जप्त वाहन में पुलिस को अवैध हथियार हाथ लगी है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया प्राप्त आवेदन और वाहन पर अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है। आवेदक ने बताया कि नामजद अभियुक्त एक पुर्व भी मेरे घर पर जान लेवा हमला किया था।जबकि सुत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें