ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदो के वंशज व परिजनों द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी कार्यक्रम "दस बजे दस मीनट अपने पूर्वजों के नाम" के तहत रविवार को नियत समय पर स्थानीय शहीद स्तम्भ परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ l कार्यक्रम में शामिल अंगप्रदेश के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित रणजीत झा के तृतीय पुत्र व अधिवक्ता सर्वजीत झा "अंतेवासी", पंचम पुत्र सह रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, जमनी पहाड़पुर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. छेदी प्रसाद झा के पुत्र व कार्यक्रम सन्योजक दिवाकान्त झा, लुकलुकी के स्वतंत्रता सेनानी स्व. महेश्वर झा के पुत्र बुद्धिनाथ झा, स्वतंत्रता सेनानी नंदकिशोर मांझी के पुत्र ओमप्रकाश मांझी, स्वतंत्रता सेनानी स्व. दानेश्वर पंडित जी के पुत्र मल्हारा के संतोष पंडित, पंदाहा के स्वतंत्रता सेनानी स्व. कमला कांत झा के पौत्र अनित कुमार, पिछले दिनों स्वर्गवासी हुए 111 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी ज्योतिषी रमणी मोहन झा "विमल" के पौत्र द्वय हिमांशु शेखर झा व शशि शेखर झा
तथा प्रपौत्र द्वय शिवम शेखर झा व दीपक कुमार झा, स्वतंत्रता सेनानी स्व. हलधर वैद्य के पुत्र आशुतोष कुमार वैद्य, करमाटांड़ के स्वतंत्रता सेनानी जीवकांत ठाकुर के पौत्र गंगा राम ठाकुर, असनबनी गोड्डा के मो. शमशेर अंसारी एवं स्थानीय बापू चौंक के सुरेश्वर दास ने बापू एवं जय प्रकाश नारायण झ की प्रतिमा पर माल्यार्पन के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदो के सम्मान में जयकारे लगाकर अपने पूर्वजों के साथ- साथ देश की आजादी में शामिल सभी संग्रामियों के प्रति श्रद्धाभाव एवं आभार प्रकट किया गया। अंत में स्व. रमणी मोहन झा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर जहां स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने उन्हें पुष्प श्रद्धांजलि दी वहीं सर्वजीत झा ने स्वतंत्रता संग्राम एवं भूदान आंदोलन में उनके अवदान की विस्तार से चर्चा कर उन्हें शब्द - श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के पश्चात जन्म - जयंती पर देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं सबसे युवा शहीद खुदीराम बोस के साथ पुण्यतिथि पर हॉकी के जादूगर भारत रत्न मेजर ध्यानचंद के सम्मान में जय - जयकार एवं अमर रहे जैसे नारों से हुआ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें