ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा जिला पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 दिसंबर को स्थानीय गांधी मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम के कुश्ती कक्ष में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग के जबकि दूसरे दिन पुरुष वर्ग के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के लिए जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह को प्रभारी मनोनित किया गया है। प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के प्रतिभागी आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयनित महिला एवं पुरुष प्रतिभागी 22 से 24 दिसंबर तक रांची के होटवार में आयोजित होने वाली 24वीं झारखंड राज्य महिला एवं कुश्ती प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें