ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला वन पदाधिकारी मौन प्रकाश (भाप्रसे) के पहल एवं निर्देश पर विभाग के 16 कर्मियों ने जिला वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित शिविर में रक्तदान कर तत्काल ब्लड सेंटर को रक्त की समस्या से निजात दिलाया तथा अन्य विभागों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री प्रकाश के अलावा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आकाश कुमार, एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव एवं ब्लड सेंटर के लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार "राजू" उपस्थित थे।
सभी रक्तदाताओं को एचडीएफसी बैंक द्वारा ब्लड डोनेशन प्रमोशनल प्रोग्राम के तहत गिफ्ट तथा झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। रक्तदाताओं में स्वयं डीएफओ श्री प्रकाश के अलावा संजय कुमार, राजीव कुमार मोदी, मनीष कुमार, मुख्तार आलम, दिनेश मंडल, अनमोल ठाकुर, मुकेश कुमार मंडल, महेश कुमार, डॉ. शैल्या, मुन्ना झा, शुभम कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण कुमार, जय प्रकाश टुडू एवं रोहित कुमार के नाम शामिल हैं। अपने संबोधन में डीएफओ श्री प्रकाश ने कहा की रक्तदान जीवन दान है और उनका प्रयास रहेगा कि उनके कार्यकाल में विभाग तथा विभाग से संबद्ध संस्थाओं द्वारा नियमित अंतराल पर इस प्रकार के जीवन दायिनी शिविर का आयोजन हो।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें