ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार की संध्या गस्ती करने के क्रम में जब निर्झर लाईन होटल के समीप पक्की सड़क पर पहुंची तो गुप्त सूचना मिली की कठौन रेलवे पुल के पास कुछ साईबर अपराधी जमा हुये है। सुचना के संबंध में वरिय पदाधिकारी को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के आदेशानुसार पुलिस गुप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्झर लाईन होटल से सशस्त्र बल के साथ बताए ठिकाने के लिए निकले। पुलिस जैसे ही रेलवे पुल के पास पहुंची पुलिस को देखते ही चारो साईबर अपराधी भागने लगे जिसमें से दो साईबर अपराधी को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। नाम पता पुछने पर दोनों ने अपना नाम रोहित कुमार एवं सुनिल कुमार बताया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 43 हजार रुपए नगद, दो मोबाईल एवं एटीएम कार्ड बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। अपना स्वलिखित बयान पर पोडैयाहट संख्या 197/23 दिनांक 01.12.23 धारा 419/420/467/468/471 /120(बी)/34 भा66 एवं वि०द० (सी)/66 (डी) आईटी एक्ट विरुद्ध उपरोक्त दोनों व्यक्तियो एवं दो अन्य व्यक्तियों को अंकित किया गया। कांड के प्राथमिकी अभियुक्त उपरोक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता सुरेश मंडल एवं सुनिल कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता अरविन्द माल दोनों सा० धर्मोडीह, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा के रूप में की गई। छापेमारी हेतु पुलिस टीम में पु०अ०नि० ताराचंद, थाना प्रभारी, आरक्षी/368 बिक्रम कुमार दास, आरक्षी/161 नीलमनी कुमार पासवान, एसआईआरबी आरक्षी/119 संजीव पुजहर, चा० आरक्षी/34 ज्योति कुमार मंडल मौजूद थे।
Godda News: दो साइबर अपराधी गिरफ्तार भेजे गए जेल दो फरार
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार की संध्या गस्ती करने के क्रम में जब निर्झर लाईन होटल के समीप पक्की सड़क पर पहुंची तो गुप्त सूचना मिली की कठौन रेलवे पुल के पास कुछ साईबर अपराधी जमा हुये है। सुचना के संबंध में वरिय पदाधिकारी को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के आदेशानुसार पुलिस गुप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्झर लाईन होटल से सशस्त्र बल के साथ बताए ठिकाने के लिए निकले। पुलिस जैसे ही रेलवे पुल के पास पहुंची पुलिस को देखते ही चारो साईबर अपराधी भागने लगे जिसमें से दो साईबर अपराधी को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। नाम पता पुछने पर दोनों ने अपना नाम रोहित कुमार एवं सुनिल कुमार बताया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 43 हजार रुपए नगद, दो मोबाईल एवं एटीएम कार्ड बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। अपना स्वलिखित बयान पर पोडैयाहट संख्या 197/23 दिनांक 01.12.23 धारा 419/420/467/468/471 /120(बी)/34 भा66 एवं वि०द० (सी)/66 (डी) आईटी एक्ट विरुद्ध उपरोक्त दोनों व्यक्तियो एवं दो अन्य व्यक्तियों को अंकित किया गया। कांड के प्राथमिकी अभियुक्त उपरोक्त दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता सुरेश मंडल एवं सुनिल कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता अरविन्द माल दोनों सा० धर्मोडीह, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा के रूप में की गई। छापेमारी हेतु पुलिस टीम में पु०अ०नि० ताराचंद, थाना प्रभारी, आरक्षी/368 बिक्रम कुमार दास, आरक्षी/161 नीलमनी कुमार पासवान, एसआईआरबी आरक्षी/119 संजीव पुजहर, चा० आरक्षी/34 ज्योति कुमार मंडल मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें