आज शुक्रवार को महागामा उप डाकघर में कुसमी के सहायक डाकपाल परमानंद मोदी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उप डाकपाल अमित झा ने कहा कि परमानंद मोदी ने 45 वर्ष 5 माह डाक विभाग को अपनी सेवाएं दी , जो अपने आप में अविस्मरणीय है। आज के समय में इतने लंबे कार्यकाल की कल्पना नहीं की जा सकती है।
वहीं कुसमी के शाखा डाकपाल शशी सरकार दास ने कहा कि इनका इतने वर्षों का कार्यकाल बेदाग रहा जो हम सबों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
समस्त कर्मियों ने श्री मोदी के स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना के साथ उन्हें विदाई दी। आज के इस विदाई समारोह में महागामा डाकघर के कर्मी इसराफिल, डाक सहायक डोमिनिक हांसदा, कोयला के शाखा पाल विकास शुक्ला, घनश्याम मोदी, सनोज कुमार, रीतेश रंजन, आशीष रंजन आदि उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार, गोड्डा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें