ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला कुश्ती संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय "स्व. शिव शंकर झा स्मृति छठी जिला कुश्ती प्रतियोगिता" के प्रथम दिन शुक्रवार को आयोजित महिला मुकाबले में विभिन्न विद्यालय की 50 बालिका पहलवानों ने अपने दम - खम दिखाए। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने ब्रम्हांड के प्रथम पहलवान बजरंग बली की प्रतिमा एवं स्व. शिव शंकर झा जी के तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात फर्स्ट बाउट के प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर किया। किया। इस अवसर पर बतौर पर्यवेक्षक देवघर जिला कुश्ती संघ सचिव संजीव कुमार झा, बतौर विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, लोकमंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी", जिला कुश्ती संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, डॉन बोस्को स्कूल निदेशक अमित राय, समाजसेवी व स्व. शिव शंकर झा जी के सुपुत्र सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा, जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अतुल्य भास्कर उर्फ विवेक भास्कर, जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष द्वय आशुतोष झा एवं अखिल कुमार झा, अनुशासन समिति प्रमुख इंतेखाब आलम, संयुक्त सचिव ऋषितोश झा, दयाशंकर, समाज सेवी अधिवक्ता सत्यजीत सिंह बॉबी, अजय कुमार झा, मालिक सिन्हा, बासु झा, समाज सेविका रिम्मी कुमारी, जयंती कुमारी व साक्षी कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी व पूनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने किया। बतौर रेफरी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके पहलवान रौशन कुमार साह, राहुल कुमार, पियूष कुमार साह एवं मो. नकीबुल्लाह ने पहले दिन महत्वपूर्ण योगदान दिया।
महिला मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
40 किग्रा भार स्पर्धा में कस्तूरबा पथरगामा की श्रीदेवी हेंब्रम ने स्वर्ण, झारखंड आवासीय विद्यालय बसंतराय की आफरीन खातून ने रजत तथा कस्तूरबा पथरगामा की प्रियंका मुर्मू ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 43 किग्रा में कस्तूरबा पथरगमा की पूजा सोरेन पहले स्थान पर, कस्तूरबा गोड्डा की रूबी कुमारी दूसरे स्थान पर तथा कस्तूरबा पथरगामा की पिंकी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 46 किग्रा का स्वर्ण एवं रजत पर कस्तूरबा ठाकुर गंगटी की क्रमशः मेरी सोरेन व रीना कुमारी का कब्जा रहा जबकि कांस्य कस्तूरबा पथरगामा की उषा सोरेन ने अपने नाम किया। 50 किग्रा का स्वर्ण पदक जहां प्लस टू उच्च विधालय विश्वासखानी की नीतू कुमारी ने अपने नाम किया वहीं रजत एवं कांस्य पदक पर झारखंड आवासीय विद्यालय की क्रमशः दिलकश परवीन एवं जास्मिन ने कब्जा जमाया। 53 किग्रा भार स्पर्धा का खिताब झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की रानी कुमारी के नाम रहा जबकि दूसरे एवं तीसरे स्थान पर कस्तूरबा पोड़ैयाहाट की क्रमशः सबिता सोरेन एवं रजिया खातून रही। 55 किग्रा भार स्पर्धा का स्वर्ण एवं रजत दोनों पदक पर कस्तूरबा गोड्डा की क्रमशः शीला मुर्मू एवं पिंकी कुमारी का कब्जा रहा। 72 किग्रा में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की प्रिंसी कुमारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। धन्यवाद ज्ञापन अमित राय ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें