ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला कुश्ती संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय "स्व. शिव शंकर झा स्मृति छठी जिला कुश्ती प्रतियोगिता" के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को आयोजित पुरुष वर्ग के मुकाबले के विभिन्न भार स्पर्धा में पहलवानों ने अपने दम - खम दिखाए। इस अवसर पर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक सह देवघर जिला कुश्ती संघ सचिव संजीव कुमार झा, मुख्य अतिथि लोकमंच सचिव सर्वजीत झा "अंतेवासी", जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष झा एवं शिवेंद्र झा, अनुशासन समिति प्रमुख इंतेखाब आलम, संयुक्त सचिव दयाशंकर, सदस्य कुमार आनंद, प्रदीप कुमार झा, सोनू झा व बासु झा, खेल संघ से शक्ति कुमार एवं प्रियव्रत परमेश, सेवार्थ संस्था से जुड़ी समाज सेविका रिम्मी कुमारी, जयंती कुमारी व साक्षी कुमारी, शारीरिक शिक्षक नीरज कुमार सिंह एवं रवि कुमार, किक बॉक्सिंग प्रशिक्षक करण कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने किया। बतौर रेफरी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके पहलवान रौशन कुमार साह, राहुल कुमार, पियूष कुमार साह एवं मो. नकीबुल्लाह ने प्रतियोगिता के त्रुटिहीन संपादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
*पुरुष वर्ग के मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे:-
45 किग्रा भार स्पर्धा का स्वर्ण पदक मो. साजिद ने अपने नाम किया जबकि रजत एवं कांस्य पदक पर ज्ञानस्थली के क्रमशः आदित्य शर्मा एवं किसलय कुमार का कब्जा रहा। 48 किग्रा भार स्पर्धा में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के आदित्य राज, सुजीत कुमार एवं अंकित राज ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किया। 51 किग्रा में कृष्णा यादव पहले स्थान पर, कुणाल कुमार यादव दूसरे स्थान पर जबकि ज्ञानस्थली के रवि शंकर तीसरे स्थान पर रहे। 57 किग्रा में पवन यादव पहले स्थान पर, रविशंकर यादव दूसरे स्थान पर जबकि संतोष कुमार एवं बमबम कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 65 किग्रा का स्वर्ण ज्ञानस्थली के शिवम कुमार ने अपनी झोली में डाला। 70 किग्रा का स्वर्ण पदक प्लस टू उच्च विधालय धपरा के सादिक फरहान के नाम रहा। 74 किग्रा भार स्पर्धा का स्वर्ण प्रसिद्ध पहलवान अंकित टुडू ने अपने नाम किया। 79 किग्रा भार स्पर्धा का स्वर्ण कपिल मंडल, रजत सोनी पासवान एवं कांस्य पदक पर ज्ञानस्थली के चिराग कुमार का कब्जा रहा। 72 किग्रा में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की प्रिंसी कुमारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 92 किग्रा का स्वर्ण प्रसिद्ध पहलवान पियूष साह के नाम रहा। 97 किग्रा में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके राहुल कुमार विजयी घोषित हुए। प्रतियोगिता में कुल 105 पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया जिसमें महिला पहलवानों की संख्या 50 और पुरुष पहलवानों की संख्या 55 रही। सर्वाधिक प्रतिभागिता के लिए ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। अंत में जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष व डोन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय की माता प्रमिला राय के बीती शाम आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई। धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें