ग्राम समाचार, संवाददाता,जामशेदपुर /चाकुलिया: जिला के चाकुलिया नगर पंचायत अन्तर्गत केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय मातृभाषा मेरा हस्ताक्षर अभियान कर एक भारत श्रेष्ट भारत की संकल्पना के साथ भारतीय भाषा दिवस पर आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम का औपचारिक उदघाटन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती माधुरी मुर्मू ने किया. साथ ही साथ श्रीमती मुर्मू ने आज के कार्यक्रम की मूलभूत जानकारी विद्यालय परिवार के साथ साझा की.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री नन्दलाल ने महाकवि सुब्रमण्यम के व्यक्तित्व एवं रचना कर्म पर विस्तार से विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम केवल कवि ही नही थे बल्कि वे एक लेखक, संपादक, पत्रकार, समाजसेवी एवं स्वतंत्रता सेनानी भी थे. अपने भाषाई समझ के बल पर ही उन्होंने उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत के बीच भाषाई सेतू का काम किया। इनके इसी भाषाई वैविध्यता एवं व्यक्तित्व के कारण शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने इनके जन्मदिन 11 दिसंबर को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की. इस तरह अन्य शिक्षकों ने भी अपने अपने विचार विद्यार्थियों के समक्ष रखें.
आईसीटी के शिक्षक श्री देवाशीष ने विद्यार्थियों को स्मार्ट कक्ष में कवि सुब्रमण्यम के ऊपर बनी एक लघु फ़िल्म को दिखाया.
स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी मातृभाषा अपना हस्ताक्षर के तहत अपनी-अपनी मातृभाषाओं में हस्ताक्षर किया। तो दूसरी ओर विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजनों का स्टॉल लगाकर उसके बारे में बताया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं ने उड़िया, संथाली, नागपुरी, बांग्ला, हिंदी, पंजाबी एवं पुरुलिया लोकनृत्य व संगीत से सबका मन मोह लिया। शिक्षक श्री देब विश्वास ने सभी विद्यार्थियों को खेलकूद एक्टिविटी से रूबरू कराया.
धन्यवाद ज्ञापन श्री कालिदास मुर्मू ने किया. इस अवसर पर श्री महादेव महतो, श्रीमती रेजिना बांडों, श्री समीर कुमार बारिक, श्री उत्तम दास सहित विद्यालय के समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे.
कालीदास मुर्मू, जमशेदपुर।
Editor -
कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें