सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को लघु सचिवालय पलवल शहर के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सुनवाई के लिए मंत्री बनवारी लाल के समक्ष 17 पंजीकृत व अपंजीकृत शिकायतें रखी गई।
जिनमें 15 शिकायतों का मंत्री ने समाधान करते हुए मौके पर ही निपटान किया और दो शिकायतों को आगमी बैठक के लिए लंबित रखा गया साथ ही मंत्री बनवारी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया।
जिला परिवेदना समिति की बैठक के अध्यक्ष डॉ बनवारी लाल ने कहा कि जनसमस्याओं के निवारण को प्राथमिकता देते हुए समाधान करने के साथ साथ किसी भी शिकायत की आगामी बैठक में पुनरावृत्ति नही होनी चाहिए। इस मौके पर पलवल विधायक दीपक मंगला सहित जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें