ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के विषकोरबा गांव में बंद पड़े घर की सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया एवं घर पर पड़े वस्त्र आभूषण टीवी सहित कीमती सामानों को ले उड़े। मिली जानकारी के अनुसार विषकोरबा निवासी जयकृष्णा सिंह पिता रमणी मोहन सिंह छठ पूजा के बाद सपरिवार दिल्ली गए हुए थे इस दौरान अज्ञात चोरों ने बुधवार रात घर के मुख्य दरवाजा के कुंडी को काट कर घर के अंदर
प्रवेश किया एवं सभी कमरों के दरवाजों के कुंडी को काट कर बारी-बारी से रखे कमरे में सामानों की चोरी की एवं वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी पर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जांच पड़ताल की इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बौंसी सर्कल के पुलिस इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने भी पहुंचकर घटना की जांच की । पूरे मामले पर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि क्षेत्र के विषकोरबा गांव में चोरी की एक घटना हुई है जिसकी जांच कराई जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें