ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर विक्रमपुर मोड के समीप बुधवार शाम पंजवारा की ओर से जा रही एक ई रिक्शा ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में ठोकर मार दी । घटना में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसका चालक समर मांझी साकिन हरिपुर थाना पंजवारा निवासी जख्मी हो गया। घटना की
सूचना पर मौके पर पहुंची पंजवारा थाना पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। गनीमत यह रही कि ई रिक्शा की रफ्तार धीमी थी एवं एक बड़ा दुर्घटना टल गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें