ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते रविवार की रात्रि 8:00 बजे के आसपास पथरगामा महागामा मुख्य पाथ एन एच 133 पर चौबे बगीचा के पास असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाने से स्कूटी चला रही थाना क्षेत्र के बडगामा निवासी गणेश मुर्मू की 13 वर्ष से पुत्री सुप्रिया मुर्मू घायल हो गई | घायल सुप्रिया को घटनास्थल पर मौजूद राजेश कुमार चौबे उर्फ बंटी तथा प्रेम प्रभाकर चौबे उर्फ निशु ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल ही ई रिक्शा पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया| जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सुप्रिया का प्राथमिक उपचार किया | घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली | सुप्रिया के सर में चोट आई थी | दुर्घटना के बारे में बताया गया कि सुप्रिया मुर्मू अपने तीन सहेलियों के साथ महागामा की तरफ से अपने घर जा रही थी | सामने पथरगामा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ठीक सुप्रिया मुर्मू की स्कूटी के सामने ही अचानक दाएं तरफ मांछीटांड़ मोड़ की तरफ़ अपनी मोटरसाइकिल बिना किसी ट्रैफिक सिग्नल के मोड़ दि और चलते बना |अचानक हुई इस हरकत से सुप्रिया अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और उसका सर फट गया | हालांकि उसकी दोनों सहेलियों को कोई भी चोट नहीं आई थी|
Pathargama News: सड़क दुर्घटना में स्कूटी चला रही लड़की घायल
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते रविवार की रात्रि 8:00 बजे के आसपास पथरगामा महागामा मुख्य पाथ एन एच 133 पर चौबे बगीचा के पास असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाने से स्कूटी चला रही थाना क्षेत्र के बडगामा निवासी गणेश मुर्मू की 13 वर्ष से पुत्री सुप्रिया मुर्मू घायल हो गई | घायल सुप्रिया को घटनास्थल पर मौजूद राजेश कुमार चौबे उर्फ बंटी तथा प्रेम प्रभाकर चौबे उर्फ निशु ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल ही ई रिक्शा पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा पहुंचाया| जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सुप्रिया का प्राथमिक उपचार किया | घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली | सुप्रिया के सर में चोट आई थी | दुर्घटना के बारे में बताया गया कि सुप्रिया मुर्मू अपने तीन सहेलियों के साथ महागामा की तरफ से अपने घर जा रही थी | सामने पथरगामा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ठीक सुप्रिया मुर्मू की स्कूटी के सामने ही अचानक दाएं तरफ मांछीटांड़ मोड़ की तरफ़ अपनी मोटरसाइकिल बिना किसी ट्रैफिक सिग्नल के मोड़ दि और चलते बना |अचानक हुई इस हरकत से सुप्रिया अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और उसका सर फट गया | हालांकि उसकी दोनों सहेलियों को कोई भी चोट नहीं आई थी|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें