नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 11 की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती किरण हरीश मेहंदीरत्ता के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे उन्हें नगर पालिका चेयरमैन वीरेंदर महलावत एडवोकेट की मौजूदगी में एसडीएम बावल जितेंद्र सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन वीरेंदर महलावत के साथ नपा सचिव अंजल वायु, उप प्रधान अर्जुन चौकन सहित पार्षद सुखबीर चौधरी, रोहताश नम्बरदार, देवेंदर अरनेजा, वीरेंदर चौधरी, रमेश कुमार, ताराचंद थानेदार, डॉ सतबीर, दीपक व पार्षद पति हरीश कुमार मैहंदीरत्ता सहित समस्त नगर पालिका स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें