आम आदमी पार्टी पदाधिकारीयों की आगामी 16 और 17 तारीख़ को होने वाली बदलाव यात्रा की तैयारी को लेकर मीटिंग हुई। आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि शनिवार की शाम को 7 बजे बावल विधानसभा के भालखी माजरा के पंचायत भवन में हरियाणवी रागनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। रविवार की सुबह 10 बजे से बदलाव यात्रा हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनुराग ढांडा जी के नेतत्व में प्राणपुरा रोड़ से सब्ज़ी मंडी होते हुए कटला बाज़ार तक जायेगी। फिर यहां से बदलाव यात्रा कोसली में दोपहर 2 बजे तक निकाली जायेगी। फिर यहीं बदलाव यात्रा रविवार 3 बजे से रेवाड़ी शहर के अग्रसैन चौक से चलकर भाड़ावास गेट,मोती चौक,गोकल गेट होते हुए रेलवे रोड़ तक जायेगी। उसके बाद शाम 5 बजे रामगढ़ भगवानपुर के बस स्टैंड पर हरियाणवी रागनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
इस बदलाव यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओ ने अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मदन सिंह, डॉक्टर विंग के जिला अध्यक्ष डॉ रविन्द्र बढ़ालिया, एक्स सर्विसमैन विंग के जिला अध्यक्ष सन्तोष यादव, ब्लॉक प्रभारी मनोज अन्ना,एडवोकेट तरुण, एक्स एम्प्लॉय विंग के जिला अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, ज़िला कोषाध्यक्ष सुभाष सोलंकी, बावल ब्लॉक अध्यक्ष महेश शर्मा, विनोद यादव ब्लॉक प्रभारी, हनुमान सैन, राजबीर यादव, प्रदीप यादव,चेतराम शर्मा, संजय रोहिल्ला, कपिल और राजपाल सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें