रेवाड़ी में अग्रवाल सभा की एक आम बैठक जेल रोड स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित हुई। बैठक में आपसी भाईचारे को और किस प्रकार से मजबूत किया जाए, इस पर भी चर्चा हुई। साथ ही आज 17 दिसंबर को अग्रवाल सभा के चुनाव के लिए फॉर्म वापस लेने का अंतिम दिन था, जिसमें कुछ सदस्यों ने भाईचारा का परिचय देते हुए अपने फार्म वापस ले लिए। चुनाव अधिकारी विनय बंसल, एडवोकेट राजीव अग्रवाल व एडवोकेट मुकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2024 से 26 तक के अग्रवाल सभा के चुनाव होने हैं, जिसमें अग्रवाल सभा के कुल 3443 मतदाता है। जिसमें 105 कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव किया जाना है, जिसका चुनाव 24 दिसंबर को अग्रवाल भवन में किया जाएगा। इसके लिए 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक फार्म बांटे गए थे व 13 से 15 दिसंबर तक फॉर्म जमा करने की तिथि रखी गई थी। 16 दिसंबर को फॉर्म की छंटनी की गई व 17 दिसंबर को फार्म विड्रॉ करने की अंतिम तिथि थी। 105 कॉलेजियम सदस्यों में से 73 अनपोज चुन लिए गए व 32 पर सहमति नहीं हुई। अब 32 पर चुनाव कराए जाएंगे जो 24 दिसंबर को होंगे। आज उन सभी 32 सदस्यों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए गए हैं। 24 दिसंबर को ही चुनाव के तुरंत पक्ष रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उसके पश्चात वर्ष जनवरी 2024 में ये सभी 105 कॉलेजियम सदस्य अग्रवाल सभा के पांच पदाधिकारी जिसमें प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसमें सबसे बड़ी खास बात यह रही की 105 कॉलेजियम सदस्यों में से 73 सदस्यों का अनपोज बनना भाईचारे का सबसे बड़ा संकेत है। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान राधेश्याम गुप्ता के अलावा कई पदाधिकारी व चुनाव लड़ने वाले अगरबन्धु मौजूद रहे।
Home
Uncategories
Rewari News : अग्रवाल सभा कॉलेजियम सदस्यों के चुनाव 24 दिसंबर को होंगे :: चुनाव अधिकारी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें