जन शक्ति जागृति मंच द्वारा निःशुल्क आई कैंप शनिवार को श्री गौरीदत्त अग्रवाल स्कूल में लगाया। जिसमें लगभग 320 स्कूली बच्चों के आंखों की जांच की गई। मंच की संचालिका मेनका सोनी ने बताया कि छोटे बच्चों में आंखों की शिकायते ज्यादा आ रही है। इसलिए उन्होंने आई जांच कैम्प जांच शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर कुणाल अस्पताल से डॉक्टर सोकिंद्र कुमार, प्रकाश वर्मा, रमन यादव, राजेश अग्रवाल, प्रेम मेहरा, नरेंद्र यादव, प्रिंसिपल रेणु वर्मा, D.N गुप्ता प्रधान, विपिन अग्रवाल उपप्रधान, आरडी सातोवाले, सुनील सिंगल, अतुल अग्रवाल, आलोक सिंगल, ललीत अग्रवाल, अशोक अग्रवाल व विजय सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें