आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की अगुआई में बदलाव यात्रा निकाली गई। रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभाओं बावल, कोसली और रेवाड़ी में लोगो ने खूब सराहा और यहां की जनता ने अपना पूरा समर्थन दिया। आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार की शाम ब्लॉक प्रभारी मनोज अन्ना की देखरेख में रामगढ़-भगवानपुर बस स्टैण्ड पर हरियाणवी रागनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने रागनी का भरपूर लुफ्त उठाया। इस बदलाव यात्रा में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवम् महिलाओ ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज़ आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी पदाधिकारीयों के साथ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा द्वारा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रोज़गार देने में पूरी तरह से नाकाम हो गए हैं इसलिए युद्ध के दौरान हजारों युवाओं को इजराइल में रोज़गार दिलवाने की बात कर रहे हैं। पत्रकारों के सतलुज यमुना लिंक नहर के पानी बंटवारे के हरियाणा के हिस्से के पानी देने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दो तीन बार ऐसे मौके आ चुके हैं जब हरियाणा, पंजाब और केन्द्र में बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें रह चुकी थी तब इन दोनो पार्टियों ने इस समस्या का समाधान नहीं किया और 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा की जनता से वायदा करके गए थे कि जल्द पाकिस्तान में जानें वाले पानी को रोककर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पानी की कमी को पूरा करेगें। वो वायदा भी जुमला ही साबित हुआ है। आम आदमी पार्टी के मंत्रियों व सांसद की गिरफ़्तारी पर उन्होने बताया कि देश में 60 साल कॉन्ग्रेस ने राज किया है उनके एक भी सांसद और नेता को आज़ तक गिरफ्तार नहीं किया गया। इससे यह साबित होता है कि बीजेपी असली खतरा कांग्रेस को नहीं आम आदमी पार्टी को ही असली खतरा मानती है। अंत में उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर वॉर्ड और गांव में ग्राम और वॉर्ड सचिव सहित 21 लोगों की कमेटियां बनाई जा चुकी है अब यह बदलाव यात्रा पूरे हरियाणा में माहौल बदलेगी और 2024 में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें