एम्स संघर्ष समिति का धरना लगातार 90वें दिन भी माजरा एम्स के शिलान्यास करके निमार्ण कार्य शुरू करवाने और एमबीबीएस क्लास लगाने और ओपीडी शुरू करवाने की मांग को लेकर पुरानी उप तहसील मनेठी में श्योताज सिंह की अध्यक्षता में धुंध और जबरदस्त सर्दी में भी जारी रहा। धरने पर मंच संचालन बाबू कैलाश यादव ने किया। सभी वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि सरकार तुंरत माजरा एम्स का शिलान्यास करके निमार्ण कार्य शुरू करवाने और एमबीबीएस क्लास लगाने और ओपीडी शुरू करवाने की तारीख़ बताए ताकि प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाया जा सके। दिनांक 2.01.2024 को छेत्र के सभी गांवों में एम्स संघर्ष समिति के बैनर को लेकर माजरा एम्स के शिलान्यास और निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर सुबह 10.00बजे से 12.00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जायेगा। वक्ताओं में मुख्य रूप से सत्यप्रकाश गोयल, अमर सिंह राजपुरा, मास्टर लक्ष्मण सिंह, मास्टर दयाराम, जगदीश शर्मा पाड़ला, बी डी यादव, सूबेदार दिलबाग सिंह पाड़ला, डॉक्टर एच डी यादव,महीपाल नंबरदार, भारत मास्टर रहे। धरने में आज मुख्य रूप से नरेन्द्र यादव, दलीप कुमार कोसली, शिव दत्त, ओमप्रकाश, विनोद कुमार, भजन लाल, राजकुमार, भगवान दास, महावीर पंच, यादराम, बलवंत पंच, कैलाश मनेठी, गिंदोडी, राजबाला, कमला, संतोष, मथुरा, कोशल्या, भारती, शांति, संतरा, इमरती, चावली, शर्मिला, लक्ष्मी साहित अनेकों महिलाओं एवम् युवाओं और पुरषों ने भाग लिया। श्री ओमप्रकाश सैन सचिव ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और छेत्र की जनता से अपील की कि दिनांक 2.01.2024 को अपने अपने गांवो में एम्स का बैनर लेकर 10.00 बजे से 12.00बजे तक माजरा एम्स निर्माण के लिए प्रदर्शन करे ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
Home
Uncategories
Rewari News : माजरा भालखी एम्स शिलान्यास की मांग को लेकर समिति का धरना प्रदर्शन 90वें दिन भी जारी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें