बॉब अर्थ के अन्तर्गत ग्रीन अभियान कि तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखाओं की ओर से अंसल हाउसिंग सोसायटी में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के लगभग सौ पोधें लगाए गए। जिसमे पीपल, नीम, बड़ आदि के पेड़ लगाए गए।
इस अवसर पर अरविन्द कुमार यादव, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, महावीर जलवा, वरिष्ठ शाख़ा प्रबंधक, हरिओम यादव, शाखा प्रबंधक अवम् मनजीत जी बैंक की तरफ़ से मोज़ूद रहे। सोसाइटी की तरफ़ से धर्मवीर जी, दयानंद जी, राजेंद्र जी आदि मोजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें