बावल विधानसभा क्षेत्र में अविरल वेग से हो रहे ढांचागत व आधारभूत विकास कार्यों के समन्वय को कायम रखते हुए आज सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री माननीय डॉ. बनवारी लाल ने बावल विधानसभा के विभिन्न गाँवों में कल्याणकारी विकास कार्यों का उद्घघाटन किया जिनमें गाँव ढाणी भालखी, चीता डूंगरा व गाँव नांगल जमालपुर में लगभग *2 करोड़ रुपयों* की लागत से निर्मित बूस्टिंग स्टेशन और गाँव चीता डूंगरा व ढाणी भालखी में इंटरलॉकिंग टाइल सड़क उद्घघाटन शामिल रहे।
इस अवसर पर उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए मंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जरिए आमजन के स्वास्थ्य व जीवन स्तर के उत्थान हेतु शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा फूलमाला व पगड़ी पहना कर किए गए स्नेहयुक्त अभिनदंन के लिए मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें