Rewari News : श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हिंदू स्कूल में बैठक आयोजित


22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी मे नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है इसको लेकर रेवाडी जिले में एक विशेष बैठक का आयोजन हिन्दू स्कूल में किया गया। यह बैठक विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के प्रान्त सामाजिक समरस्ता प्रमुख मंजुल पालीवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिले के हर घर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर रामभक्त पावन पवित्र अक्षत, श्री राम जन्मभूमि मंदिर चित्र व मंदिर विवरण पत्रक लेकर घर घर पहुंचेंगे। रेवाडी जिले में यह सम्पर्क अभियान 31 दिसम्बर 2023 से 17 जनवरी 2024 तक चलेगा। यह कार्यक्रम “संपूर्ण हिन्दू समाज का कार्यक्रम” है। यह कार्यक्रम सभी जाति, मत, पंथ के लोगों को आपस मे मिलजुलकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दलित समाज के कामेश्वर चौपाल ने श्रीराम मंदिर का शिल्यानस कर पहली ईंट रखी थी।



यह अभियान पूरे जिले में प्रभावी ढंग से संचालित हो इसके लिए जिले में कुछ मुख्य दायित्वों की घोषणा की गई है जिसमे जिला संघचालक रामअवतार गौतम को जिला पालक, विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री राजकुमार यादव को जिला कार्यक्रम संयोजक का दायित्व सोपा गया है वही सूंदर मास्टर व विकास को सह जिला कार्यक्रम संयोजक का दायित्व सोपा गया है।



बैठक में विशेष तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, विद्यार्थी परिषद, हिन्दू जागरण मंच, इतिहास संकलन, साहित्य परिषद, विद्या भारती, विवेकानंद केंद्र, आरोग्य भर्ती4, अधिवक्ता परिषद, संस्कृत भारती, वनवशी कल्याण आश्रम, लघु उद्योग भारती, क्रीड़ा भारती, राष्ट्रीय सेविका समिति एवं अन्य सामाजिक संगठनों के 250 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति