रेवाड़ी ज़िले के कालुवास निवासी राव चन्द्रहास रिटायर्ड प्रबंधक वीटा चंडीगढ़ के बड़े बेटे वर्तमान में नारनौल डिपो में वर्क्स मैनेजर के पद पर कार्यरत रहे। अनित कुमार के जनरल मैनेजर/महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज के पद पर पदोन्नत होने पर रेवाड़ी डिपो के कर्मचारियों द्वारा लड्डू बाटकर खुशी मनाई व आपस में लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
उनके महाप्रबंधक बनने पर पूरे अहीरवाल इलाक़े में ख़ुशी की लहर है श्री अनित कुमार एक ईमानदार व कर्मठ छवि के अधिकारी है उनका प्रमोशन होने पर रेवाड़ी डिपो के सांझा मोर्चा के सदस्यों व सभी कर्मचारियों की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई दी गई। इस मौके पर रेवाड़ी डिपो के साँझा मोर्चा के सदस्य श्री यशपाल यादव, प्रवीण यादव, निरंजन चैयरमैन, दिनेश कुमार, चिराग यादव, नरेश मांदी, जितेंद्र पावटी, सुशील कुमार, रतिराम यादव, कुलदीप यादव, जितेंदर, प्रदीप सहित रेवाड़ी डिपो अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें