भारतीय किसान यूनियन चदूनी का एक सिस्ट मंडल कृषि अधिकारी गजराज सिंह के साथ मीटिंग की। समय सिंह प्रधान ने बताया रेवाड़ी जिले के किसानों का फसल बीमा का पैसा 16 दिसंबर तक अगर उनके किसानों के खाते में नहीं आया तो 18 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन एक बड़ा फैसला लेगी और जो बेरली का एक खाद बीज विक्रेता किसानों के साथ मनमर्जी कीमत वसूलता है और खाद के साथ किसानों को जबरदस्ती अन्य सामान भी देता है कृषि अधिकारी ने यूनियन को आश्वासन दिया की हम 16 दिसंबर तक सभी किसानों के खाते में पैसा डलवा देंगे और उक्त दुकानदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस मौके पर वेदप्रकाश और मुन्नी बूदपुर चुन्नी लाल रोशन लाल गुलाब पूरा राजसिंह ढिल्लो सवा चांद लंबड़दार सिसराम साहब वजीर सिंह महावीर लाला अशोक लंबड़दार और अन्य कई किसान नेता मौजूद रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें