Rewari News : गुरु महाराज दक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट 15 बैडेड अस्पताल शुरू करेगा

रेवाड़ी में गुरु महाराज दक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज की बैठक ली। आगामी दिनों में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में बेहतर काम करेगी ट्रस्ट। रेवाड़ी के सैक्टर 05 में 15 बैड का चैरिटेबल अस्पताल शुरु करेगा प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट।



रेवाड़ी में गुरु महाराजा दक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट समाजहित की दिशा में किए जा रहे कार्यों की कड़ी में जल्द ही सेक्टर पांच में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 15 बैड का चैरिटेबल अस्पताल शुरु करेगा। इसके अलावा आने वाले छह माह के भीतर समाज के लिए ढाई हजार गज जमीन भी खरीदी जाएगी। जिसमें समाजहित के कार्य किए जाएंगे। वक्ताओं ने समाज के लोगों को गुमराह कर उनके हितों की अनदेखी करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए एकजुट होने का भी आह्वान किया।



शहर के नाई वाली चौक स्थित सैंडपाइपर ट्यूरिस्ट कॉम्पलैक्स में आयोजित समाज के लोगों की बैठक के दौरान ट्रस्ट के प्रधान तथा संस्थापक सदस्य डा. सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि समाज के जरुरतमंद लोगों की मदद करने तथा समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए ही इस ट्रस्ट का गठन किया गया है। ट्रस्ट का उद्देश्य किसी प्रकार का राजनीतिक लाभ नहीं अपितु समाज के लिए काम करना है।डा. सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्या को पांच साल तक प्रतिवर्ष 2100 रुपये की राशि कन्यादान स्वरुप भी प्रदान की जाएगी। साथ ही समाज को जल्द ही ढाई हजार गज जमीन भी खरीद ली जाएगी। जिसमें समाजहित के अनेक कार्यों का संचालन किया जाएगा।


इस मौके पर डा. सोनिया वर्मा, मातूराम, सेठी वर्मा, राकेश कुमार बीकानेर, जोनी कुमार, विनोद कुमार गोकलगढ़, कैलाश चंद्र, एडवोकेट पवन कुमार, महिला प्रधान एडवोकेट ऊषा देवी, रेखा देवी, नरेश कुमार, डा. शीशराम समेत काफी संख्या में समाजबंधू व महिलाएं मौजूद रही।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति