ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बिहार सरकार के सात निश्चय अन्तर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के लिए शामिल बांका जिला अंतर्गत बांका प्रखंड के स्थित मैक्सवेल कंप्यूटर सेंटर में एम० के० सी० एल० की बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रीजनल मैनेजर गणेश घुगे ने इस मीटिंग का ओपनिंग रिमार्क देते हुए सभी केंद्रों को नववर्ष की बधाई दी। असिस्टेंट रीजनल मैनेजर सुभाष रंजन के द्वारा वित्तीय वर्ष की प्रवेश प्रगति पर जानकारी
साझा की, तथा आगामी बैचों के लिए प्रवेश बढ़ाने के संबध में तथा मार्केटिंग गतिविधिया क्या हो सकती है यह विस्तार पूर्वक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। बैठक में एम० के० सी० एल० के रीजनल मैनेजर गणेश घुगे सह असिस्टेंट रीजनल मैनेजर सुभाष रंजन,मैक्सवेल कंप्यूटर सेंटर के संचालक डायमंड वीर,बांका बी एस डी सी के संचालक राहुल कुमार बौंसी होली फैथ हेल्पिंग सोसाइटी द्वारा संचालित एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के संचालक कुमार चन्दन सहित बांका जिला के अन्य कौशल विकास केंद्र के ओनर एवं संचालक मौजूद रहे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें