ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। कांड संख्या 124/23 पुलिस बल पर हमला करने एवं पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले के अभियुक्त पप्पू यादव एवं बब्लू यादव, दोनो पिता मटरू यादव, संजय यादव, पिता जामुन यादव, प्रमिला देवी, पति मटरू यादव, घर गड्डक्काचक एवं मोहन शर्मा, पिता दुखन शर्मा, घर असनाहा, थाना सन्हौला जिला भागलपुर उक्त सभी ने, कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मालूम हो कि दिनांक
29/10/2023 को गुप्त सूचना के आधार पर अटपरा स्थित चौराहा के पास वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक ऑटो से शराब बरामद करते हुए थाना लाया जा रहा था। इसी क्रम में पहले से योजना बनाए हुई 30- 40 व्यक्तियों के द्वारा लाठी डंडा एवं पत्थर से लैस होकर पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। इसके बाद घटना में संलिप्प्ट उक्त सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस के दबाव पर उक्त सभी आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें