Bihar News: मुख्य मंत्री अपने मां के 14वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे कल्याण विगहा, सीएम से हरनौत को अनुमंडल बनने की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। हरनौत ( नालंदा ) सोमवार को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार अपने पूज्य माता के 14 वें पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणविगहा पहुंचे. जहाँ उन्होंने सबसे पहले देवी स्थान पहुंचकर पूजा अर्चना किया. उसके बाद राम लखन सिंह  वाटिका जाकर अपने माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के 14 वीं पुण्य तिथि के मौके पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी कविराज राम लखन सिंह वाटिका में स्थित अपने पत्नी व पिता के प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पूर्व की तरह वाहनों का काफिला रुकते ही सबसे पहले देवी स्थान पहुँचकर पूजा अर्चना कर सुख शांति व समृद्धि की कामना की. उसके बाद घंटो से प्रतीक्षा कर रहे उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नव वर्ष की शुभकामनायें दी. सीधे राम लखन स्मृति वाटिका पहुँचे. जंहाँ अपने माता परमेश्वरी देवी, पिता कविराज रामलखन सिंह व पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वाटिका से बाहर निकलने के बाद दर्जनों फरियादियों का शिकायत सुना और आवेदन लिया. कल्याण बिगहा में सीएम के आगमन को लेकर पुलिस व सामान्य प्रशासन काफी चौकस थी. पुलिस प्रशासन के द्वारा वाटिका के आस - पास रस्सी तान कर घेराबंदी किया गया था. ताकि कोई वाटिका के आसपास पुलिस के बगैर अनुमति के पहुंच न सके.साथ ही सीएम तक लोग नहीं पहुंच पायें. 


वाटिका के पास पहुंचे लोगो के हाथ व पॉकेट में आवेदन देखते ही अधिकारी झपट लेते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के बाद वाटिका से बाहर निकलते हीं आवेदन लेकर फरियाद सुनाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ा.लोगों से आवेदन लेकर फरियाद सुनते रहे. डीएम को जगह-जगह निर्देश दे रहे थे. लगभग आघा घंटा तक फरियाद सुनकर जिलाधकारी व राज्यस्तरीय अधिकारी को आवेदन बढ़ाते गए. उसके बाद पैतृक घर गए. जहां लगभग 20 मिनट रूके. वहां अपनों से मुलाकात कर हाल-समाचार पूछा. मां की याद में निर्गुण गायन का आयोजन किया जा रहा था. देवी स्थान में सीएम द्वारा पूजा-अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. नए साल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ता व अधिकारी सुबह से कल्याण बिगहा में जुटे थे. कार्यकर्ता व अधिकारी एक दूसरे से मिलकर नए साल का मुबारकबाद देने में जुटे थे. एक दूसरे से गले मिलकर सुख समाचार बांट रहे थे. लोग बुजुर्ग नेताओं का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे. वहीं बुजुर्ग नेता युवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए शुभ आशीर्वाद दे रहे थे. सीएम के आगमन को लेकर देवी स्थान के पास कीर्तन भजन चल रहा था. सीएम के अपने पैतृक गांव कल्याणविगहा के दौरा के दौरान हरनौत प्रखंड को  अनुमंडल बनाने का मांग समाजसेवी लोगों के द्वारा किया गया. कहा कि हरनौत का अनुमंडल बनने से स्थानीय लोग सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से मजबूत होंगे.  जिले का महत्वपूर्ण प्रखंड हरनौत को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग पहली बार कई नेता व समाजसेवीयों ने उठाई थी. जिसे लेकर एक बार पुनः स्थानीय नप हरनौत के उप मुख्य पार्षद गीता देवी ने अनुमंडल बनाने को लेकर कल्याण बिगहा में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा हैं. उप मुख्य पार्षद ने कहा है कि हरनौत में राष्ट्रीय स्तर का रेल कारखाना , केंद्रीय विद्यालय , जिला स्तर का कृषि विज्ञान केंद्र , आईटीआई , शूटिंग रेंज , रेफरल अस्पताल , पावर पावर ग्रिड , निजी पॉलिटेक्निक , दो डिग्री कॉलेज , इंटर स्तरीय कस्तूरबा विद्यालय , रेलवे स्टेशन , राजधानी से जिला तक जाने के लिए नेशनल हाईवे , कई पुलिस स्टेशन और ओपी का अपना भवन , बगल में ही डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज है. लेकिन अनुमंडल कार्यालय नहीं रहने से लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. कहा कि अगल-बगल के प्रखंड को मिलाकर हरनौत को अनुमंडल बनाया जाए. मौके पर सीएम के बड़े भाई सतीश कुमार, , मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री शिला मंडल, सांसद कौशलेंद्र कुमार, सांसद अनिल हेगडे , विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासिचव सह पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार, पूर्व विधायक राजीव रंजन ,लल्लन सर्राफ, जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद, सीएम के अतिरिक्त परामर्शी मनीष वर्मा, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह , रामप्रवेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजकिशोर सिंह कक्कू, अवधेश सिंह, वसुंधरा देवी, अजय चंद्रवंशी,आयुक्त कुमार रवि, पटना के डीएम , आईजी , एसएसपी , नालंदा डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, नगर आयुक्त नवजोत सिंह सिद्धू, डीएसपी मो. नूरूक , बीडीओ उज्जवल कांत , थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा समेत अन्य मौजूद आदि थे.

सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति