ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। गोपालगंज में मोतिहारी के सिविल कोर्ट के जज की गाड़ी एनएच-27 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह और उनकी मां मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। ये घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी ओवरब्रिज के पास एनएच- 27 पर हुआ। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने
पर सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पर किया गया है। बताया जाता है कि मोतिहारी सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह अपनी मां को लेकर लखनऊ से ड्यूटी पर मोतिहारी लौट रहें थें। एनएच-27 पर गड्ढा होने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें