ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। आज डाइबिटीज जिस तरह से हर वर्ग के लोगों को अपना शिकार बना रही हैं ऐसे जागरूकता ही मात्र एक उपाय है जिससे बचा जा सकता है और आस्था फाऊंडेशन लगातार वाक् फार लाइफ मुहिम के नाम से कैंपेन चलाकर गांव गांव जाकर गरीब लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है । अपने इसी मुहिम के उद्देश्य को लेकर आस्था फाऊंडेशन की टीम के कुछ सदस्यों मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तैजसवी, आस्था
फाऊंडेशन की चेयरमैन निक्की सिंह, सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ डाइबिटीज जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । महामहिम राज्यपाल महोदय ने अच्छी तरह सदस्यों के बातों को सुना और आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ मुहिम की सराहना करते हुए टीम के सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें