ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। भभुआ मोहनिया पथ पर बबुरा में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था। जहां लोगों को कहना था कि जो सरकार द्वारा नए कानून ड्राइवर के लिए लाया गया है उसके विरोध में ड्राइवर व लोग सड़क को जाम किया था। वही 1 घंटे से अधिक सड़क को जाम किया गया था जिससे आमजन को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जाम को हटाने का प्रयास किया तो असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया। वहीं सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर
कुमार व भभुआ थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने लगे। जिस पर जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि भभुआ मोहनिया मुख्य मार्ग पर बबुरा के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जाम को हटाने का प्रयास किया तो पुलिस पर कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिया गया जिसमें दो से तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। वही इस मामले में 10 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई है। जहां उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की हो रही है।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें