ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बिहार। गोपालगंज पुलिस का एक नया टीओपी यानी टाउन आउट पोस्ट सुंदरपट्टी में खुल गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने फीता काटरकर इस टीओपी का उद्घाटन किया। नगर थाना क्षेत्र में दो टीओपी पहले से कार्यरत है और ये तीसरा टीओपी खुला है। उद्घाटन के मौके पर एसपी ने कहा कि टीओपी खुलने से इलाके में
अपराध पर लगाम लगेगी और लोगों में पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा। एसपी ने कहा कि छोटे-मोटे अपराधिक घटनाओं की शिकायत लोग टीओपी पर करेंगे और पुलिस उसका निष्पादन भी करेगी। यहां एक सब इंस्पेक्टर और दो एएसआइ के साथ चार जवानों की तैनाती की गयी है। मौके पर सदर एसडीपीओ प्रांजल और प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद समेत नगर थाने की पुलिस टीम मौजूद रही।
सौजन्य:- ईडब्लूएस एशिया न्यूज
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें