हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल का 67वां जन्मदिन उनके निवास स्थान पर सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। डा. बनवारी लाल ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं व बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा।
समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने सहकारिता मंत्री को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और दीर्घायु की कामना की। समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई शुभकामनाओं और प्यार-प्रेम से गदगद सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर आपने सभी ने जो शुभकामनाएं व प्यार-प्रेम व मान-सम्मान दिया है उसके लिए वे सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वे आज के इस यादगार व खास दिन को कभी भुला नहीं पाएंगे।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि वे ईश्वर की कृपा से बस यही चाहते हैं कि उनके हाथों से इस क्षेत्र के विकास के लिए अच्छे कार्य हो तथा क्षेत्र की भलाई के लिए वे सदैव आगे रहें। उन्होंने कहा कि इंसान की उम्र बेशक बढ़ती रहे, किंतु हौसला व अच्छे कर्म करने की इच्छाशक्ति कमजोर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सोमवार को प्रात: जन्मदिन के अवसर पर भगवान की पूर्जा-अर्चना करते हुए हवन यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर पर समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें