रेवाड़ी में भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन ने भावांतर के पैसे ना आने पर डीडीपीओ एचपी बंसल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपकर यूनियन के जिला प्रधान समय सिंह प्रधान ने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर में भावांतर के पैसे हमें नहीं मिले तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे और कृषि दफ्तर को ताला लगाकर धरना देंगे और इसी के साथ भारतीय किसान यूनियन का का विस्तार किया जिसमें भूपेश ढिल्लन बावल ब्लॉक के महासचिव पुरुषोत्तम रेवाड़ी जिले का महासचिव व काजल कुमारी को रेवाड़ी जिले की युवा महिला प्रधान बनाया गया। इस मौके पर समय सिंह प्रधान वेद फोगाट, ओपी यादव, जगदीश गुर्जर, शमशेर डोडाई, शीशराम, डॉ राज सिंह ढिल्लों तथा प्रकाश आदि कई किसान नेता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें