ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर मंदार महोत्सव 2024 के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन बौंसी सीएनडी खेल मैदान में किया जा रहा है। जिला में खेल को बढ़ावा देने के मद्देनजर इस वर्ष फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, कुश्ती, तीरंदाजी एवं पतंगबाजी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन 7 जनवरी से 16 जनवरी किया जाएगा। इसी कड़ी में 7 और 8 जनवरी को फुटबॉल टूनार्मेंट में शक्तिनगर और कटोरिया के बीच खेला गया। जिसमें शक्तिनगर विजेता रहा। दूसरा मैच बभनगामा और सिमरा के बीच खेला गया जिसमें सिमरा विजय हुआ। क्वार्टरफाइनल सिमरा और शक्तिनगर के बीच खेला गया, जिसमें शक्तिनगर विजेता
हुआ। 8 जनवरी को लिलावरन और चरकापाथर के बीच खेला गया। जिसमे लिलावरण विजेता रहा। इस प्रतियोगिता के तहत अगला मैच आरएमके, बांका और फागा के बीच खेला गया, जिसमें फागा विजय हुआ। फिर क्वार्टर फाइनल फागा और असनाह के बीच खेला गया। जिसमें असनहा विजेता हुआ। अगला सेमीफाइनल अस्नाहा और लिलावरण के बीच हुआ। जिसमें असनहां विजय हुआ। फाइनल 14 जनवरी को शक्तिनगर और अस्नाह के बीच होगा। मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। जिसमें पहला मैच बारहाट और मनियारपुर के बीच खेला गया। जिसमें बारहाट विजय हुआ। दूसरा मैच शक्तिनगर और नयागांव के बीच खेला गया। जिसमें नयागांव विजय हुए। अगला मैच आजाद क्लब और डहुआ के बीच खेला गया, जिसमें डहुआ विजय हुआ। कल शेष मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में खेल प्रेमी भाग लेने पहुंच रहे हैं।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें