Bounsi News: मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 का उद्घाटन करेंगे आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी मंत्री

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला 2024 का 14 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अगुवाई में विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला का उद्घाटन आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी मंत्री मोहम्मद शाहनवाज आलम के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज के द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम, विधान पर्षद डॉक्टर एनके यादव, विजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख बरसा सोरेन, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कोमल भारती, 



नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद गुंजन कुमारी की उपस्थिति में मंदार महोत्सव का आगाज किया जाएगा। मालूम हो कि, मेले के उद्घाटन का समय दोपहर 12:30 पर रखा गया है। इसके बाद मंदार मेला प्रवेश द्वार एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन 1:00 बजे किया जाएगा और मंदार महोत्सव का शुभारंभ 1:50 बजे किया जाएगा। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में 14 जनवरी संध्या 6 से 8 बजे रात्रि तक पार्श्व गायिका मधुश्री भट्टाचार्य के द्वारा अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद 8:00 बजे रात्रि से 10:00 बजे तक मिक्सटेप बैण्ड के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 16 जनवरी को रात्रि 8 से 10 बजे तक पार्श्व गायक सलमान अली के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद 17 जनवरी 2024 12:00 बजे से 1:30 बजे तक समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समस्त आयोजन मेला ग्राउंड बौंसी में  किया जाएगा।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति